Rajnath Singh Madhya Pradesh Visit: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सोमवार को मध्यप्रदेश में उज्जैन शहर के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। राजनाथ ने कहा कि भगवान महाकाल के दर्शन कर वह धन्य हो गए हैं। केसरिया रंग की धोती पहने मंत्री ने मंदिर के गर्भगृह में करीब 20 मिनट तक पूजा-अर्चना की। बाद में उन्होंने मंदिर के नंदी हॉल में ध्यान किया। महाकालेश्वर मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है।
राजनाथ सिंह रविवार से मध्यप्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। रक्षा मंत्री ने रविवार को इंदौर जिले में दो सदी से भी अधिक पुरानी महू छावनी में सेना के जवानों को संबोधित किया। उन्होंने महू में डॉ. बी.आर. आंबेडकर की समाधि पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
रविवार को महू में बाबासाहेब को दी पुष्पांजलि
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी के साथ रविवार को मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू में डॉ. बी. आर. आंबेडकर के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। भारत के संविधान निर्माता आंबेडकर का स्मारक इंदौर जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित महू छावनी के काली पलटन क्षेत्र में उनके जन्मस्थान पर बनाया गया है। आंबेडकर मेमोरियल सोसाइटी के सचिव राजेश वानखेड़े ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “रक्षा मंत्री सिंह ने जनरल द्विवेदी के साथ डॉ. आंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की और फिर स्मारक के केंद्रीय कक्ष में रखे उनके अस्थिकलश के दर्शन किए।” वानखेड़े ने कहा, “इसके बाद सिंह स्मारक भवन की पहली मंजिल पर गए और वहां लगाए गए विभिन्न चित्रों के माध्यम से डॉ. आंबेडकर के जीवन के बारे में जाना।”