प्रयागराज में महाकुंभ मेला का आयोजन 13 जनवरी 2025 से किया जा रहा है। महाकुंभ का मामला सिर्फ आध्यात्मिक आयोजन भर का नहीं है। इसका दायरा काफी व्यापक होता है। 56 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में संगम स्थल पर तकरीबन 40 करोड़ श्रद्धालुओं के हिस्सा लेने का अनुमान है। इस जगह पर गंगा, जमुना और पौराणिक कथाओं में मौजूद नदी सरस्वती का संगम होता है
Maha Kumbh 2025: आर्थिक नजरिये से भी अहम है दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन
![Maha Kumbh 2025: आर्थिक नजरिये से भी अहम है दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन 1 Mahakumbh 15 Hps3pe](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/Mahakumbh-15-Hps3pe.jpeg)