Mahakumbh: ‘मेरे अंगने में..थूक-पेशाब कांड हो सकता है’,गैर हिन्दुओं की एंट्री न हो-धीरेंद्र शास्त्री

dhirendrakrishnashastri 171077364910516 9 8e70qK

रविवार (3 नवंबर) को कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री कवर्धा पहुंचे वहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से महाकुंभ को लेकर बातचीत की। मीडिया से बातचीत में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने साफ तौर पर इस बात की मांग की है कि इस बार के महाकुंभ में गैर हिन्दुओं के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए। उन्होंने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के लिए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने मांग की थी कि महाकुंभ में गैर हिन्दुओं का प्रवेश वर्जित हो, धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अखाड़ा परिषद की मांग अति उत्तम है। जब उन्हें राम से कोई काम नहीं है तो राम के काम से क्या मलतब?

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने महाकुंभ में गैर हिंदू को दुकान न देने का समर्थन किया है। उन्होंने तंज  कसते हुए कहा कि ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम’। धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा, ‘जिन्हें सनातन संस्कृति का ज्ञान हो, हिन्दू धर्म के बारे में पता हो, देवी-देवताओं के बारे में पता हो पूजन पद्धति के बारे में पता हो, पूजन सामग्री का कितना सम्मान करना है इस बारे में पता हो उसी को ये कार्य दिया जाए तो ही उत्तम है। अब जिन्हें इस बारे में पता ही नहीं है वो अगर विक्रय करेंगे तो निश्तिच रूप से नाश ही करेंगे उल्टा ही करेंगे। कई थूक कांड मिले, फलों के ऊपर गंदगी चिपकाते हुए मिले एक जगह पेशाब कांड मिला।’

जब राम से तुम्हारा कोई काम नहीं तो राम के…

उन्होंने आगे कहा, ‘इससे ये सिद्ध होता है कि हो सकता है कुछ षड्यंत्रकारी, हम ये नहीं कहते हैं कि वो वही लोग हो सकते हैं कोई भी हो सकता है। इसीलिए गैर हिन्दुओं को महाकुंभ में प्रवेश वर्जित कर देना चाहिए। आखिर मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है। वहां पर त्रिवेणी है, संगम है, महाकुंभ है, संतों का दर्शन है तुम्हें कथा से कुछ लेना-देना नहीं है, तुम्हें हिन्दुत्व से लेना-देना नहीं है, तुम्हें सनातन से लेना-देना नहीं है, तुम्हें राम से लेना-देना नहीं है जब तुम्हें राम से कोई काम नहीं है तो राम के काम से तुम्हारा क्या काम?’

रविवार को हनुमान कथा के लिए कवर्धा पहुंचे थे धीरेंद्र शास्त्री

हनुमान कथा वाचन के लिए धीरेंद्र शास्त्री कवर्धा शहर पहुंचे जहां उनके भक्तों और समर्थकों ने हैलीपेड पर उनका भव्य स्वागत किया। धीरेंद्र शास्‍त्री ने हैलीपेड मीडिया से बातचीत की और इस महाकुंभ को लेकर बताया कि इस बार उनकी मांग है कि महाकुंभ में गैर हिन्दुओं का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित हो। उन्होंने ये भी कहा कि सनातन धर्म के लोग ही इस बार महाकुंभ में सनातन धर्म के लिए सामान का विक्रय करते हुए नजर आएंगे।  

बटोगे तो कटोगे पर भी दी प्रतिक्रिया

इस दौरान उन्होंने कहा कि गैर हिन्दू धर्म का शख्स अगर वहां आएगा तो उसे सनातन धर्म के बारे में तो जानकारी होगी नहीं फिर वो वहां पर संतों के लिए लाए गए सामान को कैसे बेचेगा वो तो सनातन धर्म का नाश ही करेगा न। जब तुम राम को मानते ही नहीं, तो मेरे आंगना में तुम्हारा क्या काम है? छत्तीसगढ़ के कवर्धा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री बालाजी हनुमान मंदिर के भूमि पूजन के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बटोगे तो कटोगे बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि राज्य के विकास और सनातन संस्कृति को बढ़ावा मिलना चाहिए यहां पर भेदभाव मिटाने और लोगों को अंधविश्वास से बचाने के उद्देश्य से बागेश्वर बालाजी का मंदिर निर्माण किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः ‘चूहे-बिल्ली का खेल…’ पद्मिनीबा वाला ने लॉरेंस बिश्नोई को दी चुनौती

प्रातिक्रिया दे