Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ सोमवार को महाकुंभ की तैयारियों को लेकर यूपी में प्रयागराज का दौरान करेंगे। प्रयागराज में उनका यह दौरान बीते 27 दिनों में पांचवीं बार होने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी दोपहर 12 बजकर 55 मिनट से डीपीएस परिषद में बने हेलीपैड पर उतरेंगे।
सीएम योगी सबसे पहले अरेल में टेंट सिटी और सर्किट हाउस का जायजा लेंगे, इसके बाद वह मेले में बने पाटून पुल और दशाश्वमेध घाट पर आरती करेंगे। साथ ही घाट पर महाकुंभ को स्वच्छ बनाने का संदेश देंगे।
मेला प्राधिकरण पर बैठक
घाट पर पूजा अर्चना के करने के बाद सीएम योगी मेला प्राधिकरण के स्थाई कार्यालय में बैठक करेंगे। इस दौरान वे मेला अधिकारियों से कई विषयों पर चर्चा करेंगे। साथ ही मेला क्षेत्र में पर्यटकों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बात करेंगे।
इनका भी लेंगे जायजा
मेला प्राधिकरण की बैठक के बाद सीएम योगी स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल, प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन और सूबेदारगंज सेतु का जायजा लेंगे। वहीं अगर सीएम योगी को उनके इस दौरे के दौरान किसी प्रकार की कोई खामी मिलती है तो वह उसके समाधान के लिए फौरन अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश देंगे।
सीएम आगमन की तैयारी पूरी
सीएम योगी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है। उन्हें संबोधन मंच के आस-पास भी भारी पुलिस बल की तैनाती की है। साथ ही सीएम की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस व प्रशासन द्वारा उचित इंतजाम किए गए हैं।
महाकुंभ मेला
बता दें कि महाकुंभ मेला भारत का सबसे बड़ा धार्मिक मेला है, जो हर 12 साल में एक बार प्रयागराज में आयोजित किया जाता है। इसमें लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम स्थल पर आकर स्नान करते हैं। इस मेले के महत्व को देखते हुए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाती हैं। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को भी पुख्ता किया जाता है।