Mahakumbh 2025: प्रयागराज में यमुना, गंगा और सरस्वती नदी के संगम की पौराणिक कथाओं से प्रेरित होकर उत्तर प्रदेश सरकार ने एक अनोखा कदम उठाया है। इसके तहत उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग ने गंगा नदी की तीन अलग-अलग धाराओं को एकजुट किया है, ताकि संगम स्थल पर पानी का पर्याप्त बहाव सुनिश्चित किया जा सके। इसका मकसद महाकुंभ-2025 में लाखों श्रद्धालुओं के लिए स्नान के अनुभव को बेहतर बनाना है। प्रयागराज में इस महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच किया जाएगा