Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में चलेंगी ‘पिंक टैक्सी’ और EVs, 15 दिसंबर से ऑनलाइन बुकिंग शुरू करेगी राज्य सरकार

Mahakumbh Prayagraj JouN66

Mahakumbh 2025 News: Ola और Uber सर्विस की तरह ही EV सिस्टम 15 दिसंबर से बुकिंग के लिए खुली होगी और रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों, हवाई अड्डों और होटलों जैसे अलग-अलग प्रमुख स्थानों पर एक तय चार्ज पर काम करेगी। इसके अलावा, भाषा के कारण कम्युनिकेशन में किसी भी कमी को दूर करने के लिए ड्राइवरों को Google Voice Assistance को ऑपरेट करने की ट्रेनिंग दी जाएगी