Mahakumbh 2025: CM योगी ने सुरक्षा पर दिए सख्त निर्देश, LOGO भी लॉन्च; तैयारियों पर की समीक्षा बैठक

cm yogi takes command to make mahakumbh 2025 divine 1728152094364 16 9 N2Kn7A

Prayagraj Kumbh CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ की सुरक्षा तैयारियों को लेकर अहम बयान दिया है। मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित व्यवस्था पर जोर देते हुए कहा कि, “महाकुंभ में तैनात किए जाने वाले कर्मचारी, चाहे वे आम नागरिक हों, विभिन्न संगठनों के स्वयंसेवक, यूपी पुलिस या होमगार्ड, उनकी काउंसलिंग और प्रशिक्षण बहुत जरूरी है।”

उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम होना चाहिए ताकि श्रद्धालु पूरी तरह सुरक्षित महसूस कर सकें। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक में सुरक्षा से संबंधित सभी उपायों का जायजा लिया और जोर देकर कहा कि सुरक्षा में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

LOGO लॉन्च और की खास घोषणाएं 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 का आधिकारिक लोगो भी लॉन्च किया। इस अवसर पर एक विशेष वीडियो भी दिखाया गया, जिसमें समुद्र मंथन के दृश्य के साथ लोगो को प्रदर्शित किया गया। इस लोगो पर “सर्वसिद्धप्रद: कुम्भ:” और “प्रयागराज महाकुंभ 2025” लिखा हुआ है।

PC : ANI

महाकुंभ की वेबसाइट पर और ऐप भी लॉन्च

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने महाकुंभ की वेबसाइट http://kumbh.gov.in और मोबाइल ऐप “Mahakumbhmela2025” को भी लॉन्च किया। इन डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए श्रद्धालु और पर्यटक महाकुंभ से जुड़ी सभी जानकारियां आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।

PC : ANI 

योगी आदित्यनाथ ने आग्रह किया कि महाकुंभ 2025 का LOGO हर जिला मुख्यालय, रेलवे स्टेशन और भारत के सभी प्रमुख हवाई अड्डों पर प्रदर्शित किया जाए ताकि इसे ज्यादा से ज्यादा लोग देख सकें।

महाकुंभ 2025 की तारीखें भी जानें

प्रयागराज में आयोजित होने वाला महाकुंभ मेला 13 जनवरी 2025 से शुरू होकर 24 अप्रैल 2025 तक चलेगा। यह आयोजन हर 12 साल में एक बार होता है और विश्व के सबसे बड़े मानव समागमों में से एक माना जाता है, जिसमें लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं। बता दें इससे पहले, 2019 में प्रयागराज में अर्ध कुंभ का आयोजन हुआ था और 2013 में कुंभ मेला आयोजित किया गया था। महाकुंभ 2025 एक भव्य आयोजन होगा, जिसमें देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें:  पवन सिंह तोप थोड़ी है… खेसारी को नंबर-1 बताकर तेज प्रताप का बड़ा दावा

यह भी पढ़ें:  ‘चुनाव में मोदी जी का प्रचार करूंगा’, जनता की अदालत में केजरीवाल का ऐलान