महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर एक खाड़ी में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है। ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि 35 से 40 वर्ष की आयु के इस व्यक्ति ने सोमवार रात को कलवा क्रीक में छलांग लगा दी। उन्होंने बताया कि जलस्तर कम होने के कारण वह कलवा क्रीक के दलदली क्षेत्र में फंस गया।
अधिकारी ने बताया कि…
अग्निशमन कर्मी और क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि उन्होंने व्यक्ति को जलाशय से बाहर निकाला और उसे सरकारी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कलवा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फिलहाल दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया है। कलवा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान करने और घटना की परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें – ‘भगवान ने विनेश फोगाट को दंड दिया’, बृजभूषण के इस बयान से मची खलबली