Maharashtra: दो कार के बीच टक्कर होने से तीन लोगों की मौत

dead 582x344 169 169681248735616 9 KANoX8

महाराष्ट्र के अमरावती जिले में दो कार के बीच सोमवार को टक्कर हो जाने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना दरियापुर-अकोला मार्ग पर गोलेगांव गांव में दोपहर को हुई।

 एक अधिकारी ने बताया कि

उन्होंने बताया, ‘‘इस हादसे में एक कार में सवार चार लोगों में से तीन की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। दूसरी कार में सवार दो लोग भी घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’

ये भी पढ़ें – अमिताभ बच्चन ने बताया कहां पसंद है शॉपिंग करना, पुराना वीडियो वायरल