Maharashtra: नागपुर में स्कूटर सवार से डेढ़ करोड़ रुपये जब्त, मामला दर्ज

sjlsfsfsfsf 171314970351716 9 dyH1t5

Maharashtra: महाराष्ट्र के नागपुर शहर में पुलिस ने एक स्कूटर सवार के पास से डेढ़ करोड़ रुपये जब्त किए जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन आयोग को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है। राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है और इस धन से चुनाव प्रभावित किए जाने की आशंका है।

तहसील पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यशोधरा नगर निवासी इस व्यक्ति को बुधवार रात सेंट्रल एवेन्यू इलाके में नियमित जांच के दौरान रोका गया।

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों को स्कूटर की डिक्की में छिपा कर रखे गए 1.35 करोड़ रुपये तथा व्यक्ति के पास मौजूद बैग में 15 लाख रुपये मिले।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान व्यक्ति के अस्पष्ट जवाबों से संदेह और बढ़ गया। उन्होंने बताया कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह धनराशि चुनाव में किसी अवैध गतिविधि या धन शोधन से जुड़ी तो नहीं है।

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर उन्हें दी श्रद्धांजलि

प्रातिक्रिया दे