Maharashtra: फडणवीस सरकार ने किसानों को नए साल पर दिया बड़ा तोहफा, करीब 5 हजार एकड़ जमीन देगी वापस

cm fadnavis government gave big gift to farmers 1735815542138 16 9 Y6EztO

महाराष्ट्र सरकार ने नए साल पर किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है। कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार ने किसानों को 4 हजार 849 एकड़ जमीन वापस करने का फैसला लिया। इससे राज्य के करीब 963 किसानों को फायदा होगा। ये जमीन सरकार के नाम पर थी। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद गुरुवार को राज्य कैबिनेट की पहली बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं।

गुरुवार को महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक में राज्य के मौजूदा हालत को देखते हुए कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में किसानों के लिए सबसे बड़ा फैसला लिया गया है। राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने घोषणा की है कि राज्य सरकार किसानों को 4 हजार 849 एकड़ जमीन वापस करेगी। ये जमीन सरकार के नाम पर थी। किसानों ने जमीन का अलग-अलग टैक्स नहीं भरा था  जिससे सरकार ने ये जमीन अपने नाम कर लिया था। लेकिन अब यह जमीन अब किसानों को रिलीज कर दिया जायेगा इससे राज्य के 963 किसानों को फायदा होगा ।

राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने इसकी घोषणा की। इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में महाराष्ट्र भू-राजस्व संहिता, 1966 की धारा-220 में लगान भूमि से संबंधित प्रावधानों में संशोधन करने का भी निर्णय लिया गया है​।