महायुति गठबंधन के भीतर आंतरिक कलह की अटकलें तब बढ़ गईं, जब शिंदे सतारा में अपने पैतृक गांव चले गए। हालांकि, वह थोड़े अंतराल के बाद मुंबई लौट आए और गठबंधन के प्रमुख नेताओं के साथ विचार-विमर्श फिर से शुरू किया। मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास, वर्षा बंगले पर नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री फडणवीस के साथ बातचीत, शिंदे को डिप्टी सीएम की भूमिका स्वीकार करने के लिए मनाने में अहम रही
Maharashtra: 20 मिनट की मुलाकात और देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे को डिप्टी CM के लिए कर लिया राजी, कैसे हुआ ये सब, जानें इनसाइड स्टोरी
![Maharashtra: 20 मिनट की मुलाकात और देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे को डिप्टी CM के लिए कर लिया राजी, कैसे हुआ ये सब, जानें इनसाइड स्टोरी 1 Fadnavis Shinde JnrD2K](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/Fadnavis-Shinde-JnrD2K.jpeg)