Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार को नागपुर में शुरू होगा। इससे पहले आज (रविवार) मंत्री शपथ लेंगे ताकि वे सदन में विपक्ष के सवालों का जवाब दे सकें। बताया जा रहा है कि महायुति 2.0 में डिप्टी सीएम बने एकनाथ शिंदे गृह निर्माण विभाग को संभाल सकते हैं। बीजेपी ने होम मिनिस्ट्री की जगह पर शिंदे को यह विभाग देने की तैयारी की है
Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र कैबिनेट का आज शाम 4 बजे होगा विस्तार, नागपुर में शपथ ग्रहण, जानिए कौन-कौन बन सकते हैं मंत्री
![Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र कैबिनेट का आज शाम 4 बजे होगा विस्तार, नागपुर में शपथ ग्रहण, जानिए कौन-कौन बन सकते हैं मंत्री 1 DevShinde oVDby3](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/DevShinde-oVDby3.jpeg)