Maharashtra Cash Row: बीजेपी नेता विनोद तावड़े पर क्या लगे आरोप, होटल से मिला कितना पैसा? पुलिस ने दिए सभी सवालों के जवाब

vinod Tawde notes V80brP

Maharashtra Chunav 2024: BVA के कार्यकर्ताओं ने तावड़े को घेर लिया और उन्हीं के सामने रखे पैसों के थैले खाली कर दिए। इसके बाद दोनों तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली थी, लेकिन इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को चुनाव आयोग ने रद्द कर दिया। इस मामले में पुलिस मौके पर पहुंची। उसने बताया कि असल में ये पूरा मामला क्या है और होटल के कमरे में कितने पैसे मिले और उसने क्या कार्रवाई की