Maharashtra Chunav: वर्ली विधानसभा सीट पर ये मुद्दों होंगे अहम, आदित्य ठाकरे का स्टेटस उनके लिए ही कहीं बन न जाए मुश्किल!

Worli Aditya Thackeray

Worli Assembly Seat: वर्ली मुंबई शहर जिले में स्थित 10 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। इस बार वर्ली में मुकाबला बड़ा ही रौचक होने वाला है। क्योंकि इस बार शिवसेना के दो टुकड़े हो चुके हैं। एकनाथ शिंदे ने इस बार आदित्य ठाकरे के सामने कांग्रेस से आए शिवसेना में आए मिलिंद देवड़ा को मैदान में उतारा है