Maharashtra Election 2024: वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए अजित पवार ने कहा, “परिवार के ही किसी सदस्य के सामने चुनाव में उतरना हमेशि मुश्किल होता है।” उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा के दौरान भी हमारे परिवार के सदस्य एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे और यह सबने देखा है
Maharashtra Chunav 2024: वोटिंग के बीच अजित पवार ने माना ‘मुश्किल है लड़ाई’ बोले- परिवार का मेंबर सामने हो तो…
![Maharashtra Chunav 2024: वोटिंग के बीच अजित पवार ने माना 'मुश्किल है लड़ाई' बोले- परिवार का मेंबर सामने हो तो... 1 ajitpawar BmDgHt](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/ajitpawar-BmDgHt.jpeg)