Maharashtra Election Result: शनिवार देर रात, फडणवीस के नागपुर से मुंबई लौटने के बाद, सरकार गठन पर चर्चा के लिए शिंदे, फडणवीस और पवार के साथ एक बैठक हुई। CNN-News18 ने सूत्रों के हवाले से बताया, कैबिनेट पदों पर भी चर्चा हुई। उम्मीद है कि महायुति एक सीएम और दो डिप्टी सीएम के फॉर्मूले पर कायम रहेगी
Maharashtra Chunav Result: क्या CM पद छोड़ने को तैयार होंगे एकनाथ शिंदे? बदले में मिल सकते हैं कई बड़े विभाग और डिप्टी CM का पद
![Maharashtra Chunav Result: क्या CM पद छोड़ने को तैयार होंगे एकनाथ शिंदे? बदले में मिल सकते हैं कई बड़े विभाग और डिप्टी CM का पद 1 Mahayuti Wins Thi2Z4](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/Mahayuti-Wins-Thi2Z4.jpeg)