Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: गढ़चिरौली जिले की तीनों विधानसभाओं में सबसे ज्यादा बगावत कांग्रेस पार्टी के महत्वाकांक्षी उम्मीदवारों ने ही की है। पार्टी नेता उनमें से कुछ के विद्रोह को दबाने में सफल रहे। हालांकि, आरमोरी से पूर्व विधायक आनंदराव गेडाम और शिलु चिमूरकर, गढ़चिरौली से सोनल कोवे और अहेरी से हनुमंत मडावी, नीता तलांडी अपने विद्रोही से पीछे नहीं हटे
Maharashtra Election 2024: अहेरी में कांग्रेस ही बिगाड़ रही MVA का खेल! बागी नेता को गुपचुप समर्थन, शरद पवार की बढ़ी टेंशन
![Maharashtra Election 2024: अहेरी में कांग्रेस ही बिगाड़ रही MVA का खेल! बागी नेता को गुपचुप समर्थन, शरद पवार की बढ़ी टेंशन 1 Congress26 XpuJcF](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/Congress26-XpuJcF.jpeg)