Maharashtra Election 2024: एक बार BJP, तो एक बार कांग्रेस के टिकट पर साकोली से जीत चुके हैं नाना पटोले, इस बार भी कर पाएंगे कमाल?

Sakoli Assembly IXjy7k

Sakoli Assembly Seat: भंडारा जिले का साकोली विधानसभा क्षेत्र महाराष्ट्र में 2024 के विधानसभा चुनाव में हाई-प्रोफाइल सीटों में से एक है। यहां राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अविनाश ब्राह्मणकर के बीच तनावपूर्ण चुनावी लड़ाई देखने को मिली। पटोले ने पहली बार 2009 में BJP के टिकट पर साकोली से जीत हासिल की थी