Mahindra-Skoda Volkswagen Deal: महिंद्रा और स्कोडा फॉक्सवैगन मिलकर बनाएंगी इलेक्ट्रिक एसयूवी, ये होंगे फायदे

deal 1 FK1nQn

Mahindra-Skoda Volkswagen Deal: महिंद्रा और स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन मिलकर इलेक्ट्रिक गाड़ियां (EVs) बनाएंगी और इस साझेदारी का जल्द ही ऐलान हो सकता है। यह जानकारी मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से मिली है। जानकारी के मुताबिक इस ज्वाइंट वेंचर के बारे में नवंबर की शुरुआत में ऐलान हो सकता है। इस ज्वाइंट वेंचर का शुरुआती फोकस फोक्सवैगन के MEB (मॉड्यूल इलेक्ट्रिक ड्राइव) प्लेटफॉर्म) के जरिए इलेक्ट्रिक एसयूवी (e-SUV) बनाने पर रहेगा