Malaika Arora के रेस्टोरेंट पहुंची खान फैमिली

87d15175 fc20 45ff 88f6 83e0d9d7a794 378x213 lqKfY1

#EntertainmentNews | मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में अपने बेटे अरहान खान के साथ मिलकर एक नया रेस्टोरेंट खोला है। इस बीच उनके रेस्टोरेंट में पूरा खान परिवार पहुंचा, जिसमें एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड अरबाज खान भी शामिल थे। लेकिन इस दौरान सबसे ज्यादा ध्यान सलीम खान और उनकी पत्नी सलमा खान पर गया, जिन्हें स्टाफ द्वारा सहारा देते हुए रेस्टोरेंट के अंदर ले जाया गया।