प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के बीच किन्नर अखाड़े ने बड़ा एक्शन लिया है। किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास ने ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर पद से हटाकर अखाड़े से बाहर कर दिया है। इसके साथ ही लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को आचार्य महामंडलेश्वर पद और अखाड़े से बाहर किया गया है। महज सात दिनों के अंदर किन्नर अखाड़े को ऐसा फैसला लेने पर क्यों मजबूर होना पड़ा, आइए जानते हैं
Mamta Kulkarni : महज 7 दिनों में ममता कुलकर्णी से क्यों छिना महामंडलेश्वर का ताज? ये बातें पड़ गईं भारी
![Mamta Kulkarni : महज 7 दिनों में ममता कुलकर्णी से क्यों छिना महामंडलेश्वर का ताज? ये बातें पड़ गईं भारी 1 Maha Kumbh 2025 Mamta Kulkarni 20kDwt](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/Maha-Kumbh-2025-Mamta-Kulkarni-20kDwt.jpeg)