Manipur: इंफाल वेस्ट जिले के गांव में उग्रवादियों का हमला

terrorist photo 1732383413813 16 9 dtY7fh

Manipur: मणिपुर के इंफाल वेस्ट जिले के कदंग्बंद गांव में मंगलवार देर रात संदिग्ध उग्रवादियों ने हमला किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अत्याधुनिक हथियारों से लैस उग्रवादियों ने रात एक बजे कांगपोकपी जिले में अपने पर्वतीय ठिकानों से इंफाल वेस्ट जिले के कदंग्बंद गांव में गोलीबारी की और बम फेंके।

पुलिस ने बताया कि इलाके में तैनात ग्राम स्वयंसेवकों ने जवाबी गोलीबारी की। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को इलाके में भेजा गया है, गोलीबारी में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

उन्होंने बताया कि हमले के कारण कई ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों में शरण लेनी पड़ी।

मई 2023 में राज्य में हिंसा भड़कने के बाद से कदंग्बंद में संदिग्ध उग्रवादियों के कई हमले हुए हैं।

ये भी पढ़ें: UP News: लखनऊ के होटल में परिवार के 5 लोगों की हत्या, आरोपी गिरफ्तार