Manipur में CRPF का बड़ा एक्शन, 11 कुकी उग्रवादियों को मार गिराया; दो जवान भी घायल

security forces have eliminated one terrorist 1730863174179 16 9 LTTGnL

Manipur News: मणिपुर के जिरिबाम जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 11 संदिग्ध उग्रवादी मारे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बोरोबेकरा उप-मंडल के जकुराडोर करोंग में यह मुठभेड़ हुई जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान भी घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि जकुराडोर करोंग में हथियारों से लैस इन उग्रवादियों ने कुछ मकानों पर हमला करने के अलावा कई दुकानों में आग लगा दी तथा एक नजदीकी सीआरपीफ शिविर पर धावा बोल दिया जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ छिड़ गयी।

अधिकारियों ने बताया कि पांच नागरिक अब भी लापता हैं और यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें वहां से भाग रहे उग्रवादियों ने अगवा कर लिया या फिर वे हमला शुरू होने के बाद छिप गये।

उन्होंने इस मुठभेड़ में मारे गये लोगों के शवों को बोरोबेकरा थाना लाया गया । उन्होंने बताया कि घायल सीआरपीएफ जवानों में एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

यह भी पढ़ें: ‘मुगल आक्रांता थे, ओवैसी बताएं मुगल खानदान के हैं, वो अशांति चाहते हैं’; गिरिराज सिंह का तीखा प्रहार

 

प्रातिक्रिया दे