Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। यह उनके कार्यक्रम का 116वां एपिसोड है। पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत में युवाओं की बड़ी भूमिका रही है।
पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम की शुरुआत में कहा कि मन की बात यानि देश के सामूहिक प्रयासों की बात। देश की उपलब्धियों की बात। जन-जन के सामर्थ्य की बात। देश के युवा सपनों की बात। देश के नागरिकों के आकांक्षाओं की बात। मैं पूरे महीने मन की बात का इतंजार करता हूं, ताकि आपसे सीधा संवाद कर सकूं। मेरी पूरी कोशिश रहती है कि ज्यादा से ज्यादा संदेश पढ़ूं और आपके सुझावों पर मंथन करूं।
उन्होंने आगे कहा कि आज बड़ा ही खास दिन है। आज NCC दिवस है। NCC का नाम सामने आते ही हमें स्कूल-कॉलेज के दिन याद आ जाते हैं। मैं खुद भी NCC कैंडिडेट रहा हूं इसलिए मैं कह सकता हूं इससे मिला अनुभव मेरे लिए अनमोल है। NCC युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और सेवा की भावना पैदा करता है।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आपने अधिकांश देखा होगा कि हर आपदा में मदद करने के लिए NCC के कैंडिडेट जरूर मौजूद रहते हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने सभी से एनसीसी से जुड़ने की भी अपील की।
उन्होंने अपने कार्यक्रम में आगे कहा कि विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की बहुत बड़ी भूमिका है। युवा जब एक जुट होकर देश की आगे की यात्रा के लिए मंथन और चिंतन करते हैं तो निश्चित रूप से इसके ठोस रास्ते निकलते हैं।