Market in Diwali Week: मार्केट में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स पिछले कारोबारी हफ्ते में 2 फीसदी से अधिक टूट गए। वैश्विक स्तर पर बढ़ते जियो-पॉलिटिकल टेंशन, कंपनियों के सितंबर तिमाही के सुस्त कारोबारी नतीजे और मार्जिन में दबाव के साथ-साथ मांग में नरमी की आंच में मार्केट झुलस गया है। अगले कारोबारी हफ्ते मार्केट की चाल को लेकर 10 अहम बातें नीचे दी जा रही हैं
Market in Diwali Week: दीवाली वाले हफ्ते में किस करवट दौड़ेगा मार्केट? इन 10 बातों से होगा तय
![Market in Diwali Week: दीवाली वाले हफ्ते में किस करवट दौड़ेगा मार्केट? इन 10 बातों से होगा तय 1 market 56 KYOLbJ](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/market-56-KYOLbJ.jpeg)