Market next week : इन 50 स्मॉलकैप शेयरों में 10-40% तक की बढ़त, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल
January 4, 2025
Market this week : इस हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 524.04 अंक या 0.66 फीसदी बढ़कर 79,223.11 पर बंद हुआ,जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 191.35 अंक या 0.80 फीसदी बढ़कर 24,004.75 पर बंद हुआ। वहीं, बीएसई लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप इंडेक्स में 1 फीसदी, 1.3 फीसदी और 2 फीसदी की तेजी आई