Market Outlook : टैरिफ ट्रेड वार की गरमाहट से पिघला बाजार, जानें मंगलवार 4 फरवरी को कैसी रह सकती है निफ्टी की चाल

market spl down 1200 AnDvWM

Mirae Asset Sharekhan के जतिन गेडिया ने मंगलवार 4 फरवरी के लिए निफ्टी पर राय देते हुए कहा कि इसमें अहम सपोर्ट जोन 23250 – 23209 पर नजर आ रहा है। उम्मीद है कि इंडेक्स इस सपोर्ट जोन को बनाए रखेगा। ये अल्पावधि में 23820 – 24000 तक बढ़त सकता है। इसमें ऊपर की ओर तत्काल रेजिस्टेंस 23560 – 23630 पर दिख रहा है

प्रातिक्रिया दे