Market outlook: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 5 फरवरी को कैसी रह सकती है इसकी चाल

markets bull jump 7kEPP4

Market today : मिड और स्मॉलकैप में 1.56 फीसदी और 1.09 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। निफ्टी ने 23,500 के अहम स्तर को पार करते हुए एक मजबूत बुलिश पैटर्न बनाया। यह लेवल अब एक सपोर्ट के रूप में काम करेगा। यह तेजी आगे भी जारी रह सकती है। लेकिन निफ्टी के 24,000 के स्तर पर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

प्रातिक्रिया दे