Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 16 जनवरी को कैसी रह सकती है इसकी चाल

market bull jump 1200 MC 1 zF8Ql4

हालांकि बाजार में अल्पकालिक राहत देखने को मिली है। लेकिन कुल मिलाकर कमजोर ग्लोबल संकेत, रुपये में गिरावट,कंपनियों के नतीजों में सुस्ती और एफआईआई की निकासी से बाजार का सेंटीमेंट प्रभावित हो रहा है। बाजार जानकारों का यह भी कहना है कि तीसरी तिमाही के नतीजों के दौरान बाजार में कई स्टॉक-स्पेसिफिक गतिविधियां देखने को मिलेंगी