Market today: आज लगभग 2874 शेयरों में तेजी आई, 937 शेयरों में गिरावट आई और 96 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो मीडिया, कैपिटल गुड्स,आईटी, मेटल और रियल्टी में 2-3 फीसदी की तेजी आई। ऑटो, बैंक, फार्मा, तेल एवं गैस में भी 0.5-1.5 फीसदी की तेजी आई