Market outlook : सेंसेक्स-निफ्टी करीब 1.5% फिसलकर बंद, जानिए 7 जनवरी को कैसी रह सकती है इनकी चाल

market down bse arrow FC9RAP

Stock market : दिन की सकारात्मक शुरुआत के बाद,शुरुआती घंटों में मुनाफावसूली के कारण बाजार में सारी बढ़त खत्म हो गई और जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया,बाजार में गिरावट बढ़ती गई। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,258.12 अंक या 1.59 फीसदी गिरकर 77,964.99 पर और निफ्टी 388.70 अंक या 1.62 फीसदी गिरकर 23,616.05 पर बंद हुआ