Market outlook: हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 12 दिसंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

market bull bear 1200 MC 1 ePNHI2

निफ्टी आज सकारात्मक रुख के साथ खुला और एक सीमित दायरे में कारोबार करते हुए 32 अंक ऊपर हरे निशान में बंद हुआ। डेली चार्ट पर पिछले चार कारोबारी सत्रों से निफ्टी 24500 – 24800 के सीमित दायरे में अटका हुआ है। उम्मीद है कि सीमित दायरे की यह कार्रवाई जारी रहेगी