अनुज सिंघल ने कहा कि शेयर सिर्फ इसलिए नहीं खरीदें क्योंकि गिर गए हैं। काफी समय से मिडकैप, स्मॉलकैप में एक bubble था। काफी समय से हमारा नजरिया था कि मिडकैप में जरा बचकर रहें। मिडकैप, स्मॉलकैप में काफी शेयर अभी भी overvalued हैं। मौके जरूर हैं लेकिन फंसने का एक रिस्क भी बहुत ज्यादा है