अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार काफी oversold है। पोजीशनल शॉर्ट सौदों में 23,350 का SL रखें। अगर 23,350 के पार निकले तो शॉर्ट सौदों में मुनाफावसूली करें। नए शॉर्ट सौदे तभी बनाएं जब सोमवार का निचला स्तर टूटे। अगर सोमवार का निचला स्तर टूटा तो नीचे की तरफ 1000 अंक और खुल जाएंगे। दूसरी रणनीति हो सकती है कि 23,350 पर रैली को फेल होने का इंतजार करें