Market Strategy: बाजार में आज फिर एक छोटा गैपअप होने की उम्मीद, अनुज सिंघल से जानें क्या करें ट्रेडर

Anuj Nifty 4 Sep E0woo2

अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार काफी oversold है। पोजीशनल शॉर्ट सौदों में 23,350 का SL रखें। अगर 23,350 के पार निकले तो शॉर्ट सौदों में मुनाफावसूली करें। नए शॉर्ट सौदे तभी बनाएं जब सोमवार का निचला स्तर टूटे। अगर सोमवार का निचला स्तर टूटा तो नीचे की तरफ 1000 अंक और खुल जाएंगे। दूसरी रणनीति हो सकती है कि 23,350 पर रैली को फेल होने का इंतजार करें