अनुज सिंघल ने कहा कि बहुत कुछ यहां से FIIs के मूड पर निर्भर करेगा। शुक्रवार को FIIs ने वापस कैश और F&O में बिकवाली की। अगर FIIs की बिकवाली थोड़ी कम हुई तो रैली हो सकती है। लेकिन अगर FIIs की कैश बिकवाली बढ़ी तो दिक्कत बढ़ेगी।
Market Strategy Today: निफ्टी में इन लेवल्स को ध्यान में रखकर बनाए ट्रेड की स्ट्रैटजी, Q3 अपडेट से जानिए क्या मिल रहे संकेत
![Market Strategy Today: निफ्टी में इन लेवल्स को ध्यान में रखकर बनाए ट्रेड की स्ट्रैटजी, Q3 अपडेट से जानिए क्या मिल रहे संकेत 1 Anuj Singhal 11 June 5jIgnB](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/Anuj-Singhal-11-June-5jIgnB.jpeg)