Market This Week: इस हफ्ते कैसा रहेगा बाजार का मूड; RBI पॉलिसी मीट, PMI डेटा, क्रूड समेत ये अहम फैक्टर करेंगे तय

Share Market This Week: बीते सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 0.87 प्रतिशत बढ़कर 79,803 पर पहुंच गया और निफ्टी50, 0.94 प्रतिशत बढ़कर 24,131 पर पहुंच गया। व्यापक बाजारों ने बेंचमार्क सूचकांकों से बेहतर प्रदर्शन किया, निफ्टी मिडकैप 100 सूचकांक 2.5 प्रतिशत चढ़ा और स्मॉलकैप 100 सूचकांक 5 प्रतिशत चढ़ा