17 जनवरी को खत्म हुए हफ्ते सेंसेक्स 759.58 अंक यानी 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ 76,619.33 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 228.3 अंक यानी 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 23,203.20 के स्तर पर बंद हुआ।
Market This week: FII की लगातार बिकवाली ने बनाया दबाव, दूसरे वीक भी बाजार गिरावट पर हुआ बंद, रूपए ने हिट किया नया लो
