
Stock Market: GIFT निफ्टी कमजोर कारोबार कर रहा है। ये दिन की नकारात्मक शुरुआत का संकेत है। शुक्रवार को अमेरिकी शेयरों में बिकवाली हुई थी। S&P 500 ने 2025 की सारी बढ़त को खत्म कर दिया। मजबूत जॉब रिपोर्ट के बाद महंगाई की नई आशंकाओं को हवा मिली, जिससे यह अनुमान मजबूत हुआ कि फेडरल रिजर्व इस साल ब्याज दरों में कटौती करने में सतर्क नजरिया अपना सकता है