
निफ्टी पर एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक इंडेक्स 22,750 (तत्काल सपोर्ट) से ऊपर बना रहता है, तब तक आगामी सत्रों में इसके 23,000-23,100 की ओर ऊपर की ओर बढ़ने से इंकार नहीं किया जा सकता है। निफ्टी 50 ने दोपहर में 22,941 के इंट्राडे हाई और सुबह के कारोबार में 22,808 के निचले स्तर को छुआ। इसने डेली चार्ट पर अपर एंड लोअर शैडो के साथ एक छोटा बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया