
Nifty की चाल पर राय देते हुए Mirae Asset Sharekhan के जतिन गेडिया ने कहा डेली चार्ट पर हम देख सकते हैं कि निफ्टी अब 23,100 के सपोर्ट स्तर के करीब पहुंच रहा है। इंडेक्स में तेज गिरावट के कारण, इसका स्ट्रक्चर कमजोर हो गया है। इसलिए, हम निफ्टी पर अपना नजरिया बदलकर साइडवेज कर रहे हैं। ऊपर की ओर, 23,400-23,450 का जोन अल्पकालिक नजरिये से तत्काल रेजिस्टेंस के रूप में कार्य करेगा