Mazagon Dock के शेयरों में आज 30 दिसंबर को 1.84 फीसदी की गिरावट आई है। यह स्टॉक BSE पर 2266.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 91,415 करोड़ रुपये है। स्टॉक का 52-वीक हाई 2,929.98 रुपये और 52-वीक लो 898.55 रुपये है
Mazagon Dock को रक्षा मंत्रालय से मिला 1990 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर, 2024 में स्टॉक ने दिया 98% रिटर्न
![Mazagon Dock को रक्षा मंत्रालय से मिला 1990 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर, 2024 में स्टॉक ने दिया 98% रिटर्न 1 mazagondock MUWT0f](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/mazagondock-MUWT0f.jpeg)