Mobikwik IPO: कंपनी ने एंकर निवेशकों से जुटाए 257 करोड़ रुपये, 11 दिसंबर को खुलने वाला है इश्यू

ipo17 bhkYBm

Mobikwik IPO: यह आईपीओ कल यानी 11 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। निवेशकों के पास इसमें 13 दिसंबर तक निवेश का मौका रहेगा। वन मोबिक्विक सिस्टम्स के आईपीओ में 2.05 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी