Most Expensive Kaleen: घर की फर्श पर कई लोग कालीन बिछाना पसंद करते हैं। कालीन ना सिर्फ घर के इंटीरियर को खूबसूरत लुक देता है, बल्कि फर्श को भी गंदा होने से रोकता है। लेकिन कालीन के दाम हल्के में न लें। दिल्ली के छतरपुर के नेचर बाजार में 20 लाख की कालीन बिक रही है। इसके दाम सुनकर लोगों के होश उड़ गए