खरगोन में जल उपभोक्ता समिति के चुनाव के बाद झड़प, 14 लोग घायल

khargone clash news 1728373248901 16 9 FgKwpn
9 / 100

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में स्थानीय जल उपभोक्ता समिति के चुनाव के बाद दो समूहों के बीच झड़प में 14 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार रात को भीकनगांव थाना क्षेत्र के खजुआ गांव में जल उपभोक्ता समिति के विजय जुलूस के दौरान हुई। इस समिति की काम नहरों और सिंचाई के रख-रखाव तथा निगरानी करना है।

भीकनगांव के पुलिस उपमंडल अधिकारी राकेश आर्य ने बताया कि चुनाव हारने वाले लोगों के समर्थकों के घरों के सामने से विजय जुलूस गुजरने पर विवाद शुरू हो गया। भीकनगांव थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर ने बताया कि विवाद के कारण एक ही समुदाय के दो समूहों के बीच झड़प हो गई।

उन्होंने बताया कि एक समूह के नौ और दूसरे पक्ष के पांच लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

अधिकारी ने विस्तृत जानकारी दिए बिना बताया कि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है और प्राथमिकी दर्ज कर ली है।