MP: गुना में बोरवेल से बच्चे को

child rescued from borewell guna 1735449837667 16 9

MP News: मध्य प्रदेश के गुना में बोरवेल में गिरे बच्चे की मौत हो गई है। करीब 16 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसे बोरवेल से निकाला गया। बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

गुना के पिपलिया गांव में 10 साल का बच्चा शनिवार (28 दिसंबर) को शाम करीब 5 बजे बोरवेल में गिर गया था। इसके बाद उसे आज सुबह करीब 9.30 बजे बोरवेल से निकाला गया है।

बच्चे को ले जाया गया अस्पताल

हादसा गुना जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर पिपलिया गांव में हुआ, जो राघौगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आता है। गुना के पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि लड़के को जीवन रक्षक प्रणाली पर रखकर राघौगढ़ के एक अस्पताल ले जाया गया।

बोरवेल से निकालने जाने के बाद जब बच्चे की हालत के बारे में पूछा गया, तो अधिकारी ने कहा कि इस बारे में चिकित्सक ही जानकारी दे पाएंगे। 

करीब 40 फीट की गहराई में फंसा था बच्चा

राघौगढ़ के कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने घटनास्थल से फोन पर बात कर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया था कि बचावकर्मियों ने रातभर काम किया और गड्ढे और बोरवेल के बीच एक समानांतर गड्ढा खोदकर लड़के तक पहुंचने की कोशिश की। वहीं, गुना के जिलाधिकारी सतेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चा करीब 39 फुट की गहराई में फंसा हुआ था। बोरवेल करीब 140 फुट गहरा है।

जिलाधिकारी ने बताया कि बोरवेल में पानी नहीं आया था, इसलिए उसे ढका नहीं गया था। हादसे के बाद शनिवार देर शाम ही भोपाल से NDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए वहां पहुंच गई थी।

कैसे हुआ हादसा? 

बच्चा अपने पिता दशरथ मीणा के साथ शाम करीब 4 बजे खेत पर गया था। इस दौरान वह एक खुले बोरवेल में गिर गया। काफी देर तक सुमित के नहीं दिखने पर परिवारवालों ने उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान बोरवेल के गड्ढे में बच्चे का सिर दिखाई दिया। इसके बाद प्रशासन को हादसे की सूचना दी गई और फौरन ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।