MP Crime: मध्य प्रदेश के गुना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां, 10 साल की मासूम बच्ची जंगल में बेसुध हालत में मिली, जिसके बाद उसे गुना अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल बेहतर इलाज के लिए भेजा गया। गुना के गुना के एसडीओपी विवेक अस्थाना ने बताया कि चार थानों की पुलिस अज्ञात आरोपित की तलाश में जुट गई है।
गुना के म्याना थाना क्षेत्र में एक 10 साल की बालिका को अगवा कर दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला बताया जा रहा है। आरोपित बच्ची को जंगली इलाके में बेसुध हालत में छोड़कर फरार हो गया। घटना बुधवार रात 9:30 की बताई जा रही है। सबसे पहले सिरसी पुलिस को घटना की जानकारी लगी थी। थाना क्षेत्र म्याना का होने से अब म्याना पुलिस कार्रवाई कर रही है। जिला अस्पताल में उपचार के बाद बच्ची को भोपाल रेफर कर दिया गया है। जिले की म्याना, सिरसी, उमरी और बमोरी की पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी है। गुना के एसडीओपी विवेक अस्थाना ने बताया जल्द ही आरोपित की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
भोपाल में मिला महिला का शव
भोपाल के ईंटखेड़ी इलाके में रहने वाली एक महिला का शव उसके घर से करीब 50 मीटर दूर सड़क पर मिला। मृतका के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
रात में परिवार के साथ महिला ने खाना खाया था
एसआई रिंकू जाटव ने बताया कि काजल अहिरवार (28) गुनगा थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। करीब दस साल पहले उसकी शादी ग्राम रायपुर थाना ईंटखेड़ी में रहने वाले विजय अहिरवार के साथ हुई थी। हालांकि दोनों की अभी कोई संतान नहीं हुई है। मंगलवार रात काजल ने परिवार के साथ भोजन किया था। बुधवार सुबह करीब सात बजे वह घर से करीब पचास मीटर दूर मुरम वाली सड़क पर मृत हालत में मिली। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया और लाश परिजन को सौंप दी है। एसआई जाटव ने बताया कि प्रारंभिक जांच पड़ताल में शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। डॉक्टर ने भी मौत की कोई वजह नहीं बताई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।
यह भी पढ़ें: हिजबुल्लाह चीफ ने डोनाल्ड ट्रंप को दिखाई आंख, कहा- हमें फर्क नहीं पड़ता