Ratlam Viral Video: मध्य प्रदेश पुलिस अपने एक अजब-गजब कारनामे की वजह से सुर्खियों में है। एमपी पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव चेक करने का इससे नायब तरीका निकाला है, जिसके बारे में जान हर कोई चौंक गया है।
पुलिस के पास ड्रिंक एंड ड्राइव चेक करने के लिए “ब्रीथ एनालाइजर” नहीं था तो एक लाइन में लगाकर लोगों से कैटवॉक कराई।
टेस्ट करने का निकाला अनोखा तरीका
मामला मध्य प्रदेश के रतलाम का है। यहां शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को पकड़ने के लिए लोगों को चूना की लाइन में लगाकर टेस्ट किया। इस दौरान पुलिस ने लोगों को एक सीधी लाइन पर चलवाया और जो लड़खाया उसका चालान काट दिया।
रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर मावता चौकी प्रभारी शरीफ खान ने जिले में अनोखी पहल चलाई। इस दौरान लोगों को सड़क पर सफेद चूने से लाइन बनाकर उस पर चलाया गया। जो कोई भी इस दौरान सही से नहीं चला, उस पर तुरंत कारवाई की गई। वहीं उनका मेडिकल भी करवाया गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो
सोशल मीडिया पर इसके वीडियोज भी खूब वायरल हो रहे हैं। इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से चूने की लाइनें बनी हैं और उस पर चलते हुए नजर आ रहे हैं।
मावता चौकी प्रभारी शरीफ खान ने बताया कि जो शराब पीकर वाहन चलाते हैं। शराब पीने वालों की टेस्टिंग की गई। लाइन पर जो सही चल रहा है, तो उससे पता लगाया कि उसने शराब पी है या नहीं। उसके बाद मेडिकल टेस्ट भी कराया गया। ये शराब चेक करने की एक परंपरा है। ये अभियान लोगों में एक जागरूकता के लिए चलाया गया, कि वह शराब पीकर रोड पर न चलें, वाहन न चलाएं और सार्वजनिक स्थान पर शराब न पिएं।
सफेद चुने की लाइन देखकर लोगों को ऐसा लग रहा था कि यह कोई खेल चल रहा हो। इस अनोखी पहल से क्षेत्र में शराबियों में हड़कंप मच गया। इस गजब तरीके से ड्रिंक एंड ड्राइव की चेकिंग करने के साथ ही वाहन चेकिंग भी की गई और शराब पीकर वाहन चलाने को लेकर हिदायत दी गई।
यह भी पढ़ें: ‘सनातनी शेर आया…’, महाराष्ट्र के चुनावी रण में पवन कल्याण की एंट्री; किसके लिए कर रहे प्रचार?