MP: नीमच में एंटीबायोटिक इंजेक्शन से बिगड़ी बच्चों की तबीयत, 2 दर्जन बच्चे गंभीर; अस्पताल में हड़कंप

district hospital neemuch news 1727524129030 16 9 pSGG8s

District Hospital Neemuch News: मध्य प्रदेश के नीमच में शुक्रवार रात जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एंटीबायोटिक इंजेक्शन के बाद 2 दर्जन से ज्यादा बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इन बच्चों की उम्र 2 से 4 साल बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इंजेक्शन के कुछ वक्त बाद बच्चों को उल्टियां होने लगीं, बुखार चढ़ गया और उनके शरीर पर फफोले उभर आए।

 अचानक बच्चों की तबीयत बिगड़ने से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और परिजन घबराकर अपने बच्चों को लेकर निजी अस्पतालों की ओर भागने लगे। स्थिति इतनी गंभीर  हो गई कि 5 बच्चों को जिला अस्पताल के ICU में भर्ती कराना पड़ा।

अस्पताल की व्यवस्था पर उठे सवाल

घटना की जानकारी मिलते ही एडीएम लक्ष्मी गामड़, एसडीएम मतता खेड़े और पुलिस मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया गया। एडीएम लक्ष्मी गामड़ ने बताया कि बच्चों को दिए गए एंटीबायोटिक इंजेक्शन के कारण उनकी तबीयत क्यों बिगड़ी, इसकी जांच जारी की जा रही है। फिलहाल सभी बच्चों की हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है। समाजसेवी तरुण बाहेती ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए हैं, वहीं प्रशासन ने मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।