सत्य विजय सिंह
Gwalior Double Murder: मध्य प्रदेश के ग्वालियार में हुए डबल मर्डर केस की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे की भीतर ही सुलझा लिया है। मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि डबल मर्डर को नौकर इरफान ने अपने 3 साथियों के साथ मिलकर अंजाम दे दिया था। मुख्य आरोपी नौकरी से निकाले जाने से नाराज था।
मां-बेटी के हत्याकांड में पुलिस ने जिस मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया वो कोई और वहीं बल्कि उनका पुराना नौकर ही है, जिसे उन्होंने काम से निकाल दिया था। नौकर इरफान ने अपने साथी अंकुर झा, छोटू राणा और प्रमोद माथुर के साथ मिलकर इस डबल मर्डर को अंजाम दिया। सभी आरोपी सोमवार रात लूट के इरादे से घर में घुसे और इस घटना को अंजाम दे दिया। चारों आरोपी मूलतः भिंड जिले के गोहद कस्बे के रहने वाले हैं।
पुलिस ने चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार
वारदात को अंजाम देने के लिए इरफान ने हैदराबाद में नौकरी कर रहे साथी छोटू राणा और प्रमोद माथुर को ग्वालियर बुलाया था। जिसके बाद चारों ने मिलकर शहर को हिला कर रख देने वाले इस डबल मर्डर केस को अंजाम दिया। वारदात में लूटा गया मोबाइल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। क्राइम ब्रांच और यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
बता दें मंगलवार सुबह फ्लैट में मां -बेटी के संदिग्ध हालत में शव मिले थे। प्रारंभिक पड़ताल के बाद 80 वर्षीय मां इंदु पुरी और 56 वर्षीय बेटी रीना भल्ला की हत्या किए जाने की बात सामने आई थी। मां-बेटी के साथ मारपीट करके गला दबाकर हत्या की गई थी। पुलिस ने तुरंत जांच में तेजी लाते हुए सीसीटीवी खंगाला और चारों आरोपियों की पहचान कर उन्हें धर दबोचा। चारों आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद हैदराबाद भागने की फिराक में थे लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उन्हें घटना के 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया।
इसे भी पढ़ें: SCO Summit: जयशंकर ने शहबाज के सामने आतंकवाद पर PAK की बखिया उधेड़ी